मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश-बर्फबारी की जताई संभावना

Spread the love

देहरादून: मौसम विभाग ने जोशीमठ में अगले तीन दिन मुश्किल भरे बताया हैं| मौसम विभाग ने 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। साथ ही उन्होंने राज्य के कुछ इलाकों में हल्की धूप खिली रहने व कहीं बादल छाए रहने की बात कही हैं| वहीं, हरिद्वार और आस पास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया हुआ था। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप खिल गई।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन चार तिथियों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से प्रदेश मेें मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को बारिश, वहीं 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रभावित इलाके जोशीमठ में सरकार, शासन और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।

सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता लगातार बनी रहने की संभावनाएं थोड़ी कम हैं, जो राहत की बात है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसे जिलों में घना कोहरा छाने और पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है।

Previous post भर्ती परीक्षा धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
Next post बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी ढेर