गहरी खाई में गिरी कार, चार की हुई मौत

Spread the love

देहरादून: छत्तीसगढ़ में प्रयागराज से रायपुर लौट रही एक कार गहरी खाई में गिर गयी| हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल है। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले में शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसा कार के 50 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ है। सभी  लोग प्रयागराज से रायपुर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के कुसमी गांव निवासी फागू यादव (60) व कौशल्या (70), सिमगा के दामाखेड़ा निवासी सती बाई (35) और रायपुर के भनपुरी निवासी मालती (45) सहित आठ लोग अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से सभी कार में रायपुर लौट रहे थे। वह लोग कवर्धा में मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे पर पोलमी गांव के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 

कार खाई में कब गिरी, इसकी जानकारी नहीं है। शुक्रवार तड़के स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने घटनास्थल का वीडियो बनाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। हालांकि तब तक तीन लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अभी तक घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं।

Previous post सीएम धामी ने वार्षिकोत्सव समारोह में किया प्रतिभाग
Next post अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जाँच की जरुरत नहीं, एसआईटी का तरीका है सही: राष्ट्रीय महिला आयोग