एसके इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत

Spread the love

देहरादून: फजलगंज क्षेत्र में स्थित साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 11 लोगों को बहार निकाला गया है।

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना फजलगंज में स्थित एसके इंडस्ट्रीज फैक्टरी में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाने का काम होता है। फैक्टरी में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।

सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।अग्निकांड में फैक्टरी से पांच लोगों को सकुशल निकाला और छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, तीन लोगो की मृत्यु हो गई है। दो लोगों का इलाज जारी है और एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

फैक्टरी में लगी भीषण आग से जयप्रकाश सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह परिहार निवासी जनपद उन्नाव, नरेंद्र (40) उर्फ दिन्नू सैनी पुत्र स्व. महावीर सैनी निवासी थाना सचेंडी कानपुर नगर और प्रदीप (28) उर्फ राजू पुत्र राम कुमार गौतम निवासी छतरपुर थाना, शिवराजपुर कानपुर नगर शामिल हैं।

Previous post संसद में गूंजी गुलदार की दहशत, तीरथ सिंह रावत ने की केंद्रीय वन मंत्री से ठोस निति बनाने की मांग
Next post रूड़की पुलिस का सट्टेबाजों पर शिकंजा, 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद, 23 गिरफ्तार