आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Spread the love

रुद्रपुर। थाना गदरपुर क्षेत्र में एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गदरपुर क्षेत्र में शनिवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुरा मसीत निवासी 27 वर्षीय पवन पुत्र मुंशी राम घर में खाना खाने के बाद पवन पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आया था। इसी बीच उसकी पत्नी उसे देखने को निकली। पत्नी को वह नजर नहीं आया तो खोजबीन की। तभी पवन की पत्नी की नजर कुछ ही दूरी पर स्थित आम के पेड़ पर लटका देखा। बताया जाता है कि पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों को उसका का शव आम के पेड़ से नीचे उतार लिया। इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

Previous post ससुर-दामाद मिलकर करते थे स्मैक तस्करी,दामाद गिरफ्तार,ससुर फरार
Next post एक और तीर्थयात्री की हार्टअटैक से मौत