एक और तीर्थयात्री की हार्टअटैक से मौत

Spread the love

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए उत्तर प्रदेश के एक और तीर्थयात्री की हार्टअटैक से जानकीचट्टी में मौत हो गई। अब तक हार्टअटैक से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच चुकी है।
लंबी पैदल यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी होती है। पैदल यात्रा से अचानक शारीरिक तनाव भी बढ़ जाता है।
ऐसे में दिल के पुराने रोगी, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज, धूम्रपान करने वाले, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अटैक की आशंका बढ़ जाती है। कुछ दूर चलने पर सांस फूलना और छाती में दर्द जैसे लक्षणों पर तत्काल यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए। यात्रा के पहले पड़ाव ऋषिकेश में स्क्रीनिंग की व्यवस्था से उच्च जोखिम वाले तीर्थयात्रियों की समय पर पहचान की जा सकती है। इसके लिए स्क्रीनिंग फार्म में केवल 10 सवालों को शामिल करने और कुछ जांच की जरूरत होगी।

Previous post आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Next post कार की टक्कर से शिक्षिका की मौत