सतपुली से पौड़ी जा रही कार हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत, 2 घायल

Spread the love

देहरादून: सतपुली से पौड़ी जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गयी| कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। 

नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया की घटना पौड़ी-कोटद्वार राजमार्ग पर हुआ| गाड़ी में सवार विपिन भट्ट नाजिर तहसील सतपुली व कुलदीप बिष्ट जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी के कर्मचारी की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आशीष नेगी व कृष्णा बिष्ट (चालक) दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। दोनों कार्मिक तहसील सतपुली में सेवारत हैं।

Previous post 29-30 जनवरी को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Next post मुख्यमंत्री ने बच्चों संग प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सुना संवाद