जहरीली शराब का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Spread the love

– एसआईटी से जांच की मांग

देहरादून: बिहार के गांवों में जहरीली शराब की वजह से मचे हाहाकार के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में मामले की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि मामले की स्वतंत्र जांच की जाए।

इसके साथ ही याचिका में अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने व पीड़ितों के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है।

बता दें, सारण के मशरक के आधा दर्जन गांवों में मंगलवार से जहरीली शराब के कारण शुरू हुआ मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार सुबह तक यहां जान गंवाने वालों का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है। इस बीच खबर है कि सीवान में भगवानपुर प्रखंड के सोधनी और ब्रह्मा स्थान गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है।

Previous post वन भूमि अतिक्रमण: धार्मिक स्थल हों या मकान-दुकान सबका मिटाया जायेगा नामोनिशान
Next post सूर्य उपासना के पर्व पर सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाएं की जाएंगी लांच, सीएम ने दिए जरूरी निर्देश