ढाबे पर सिलेंडर फटने से लगी आग, चार कर्मचारी घायल

Spread the love

देहरादून: हरिद्वार में एक ढाबे पर सिलेंडर फटने से आग लग गयी| जिस कारण ढाबे के चार कर्मचारी घायल हो गये| उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रमिला गेस्ट हाउस गढ़वाली ढाबा के कर्मचारी ढाबे के पीछे ही अपने कमरे में सो रहे थे। पास में कुछ गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। इसी बीच गैस सिलेंडर लीक हो गया। इस बिच ढाबे के एक कर्मि ने बीड़ी जलाई, जिससे एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर फटने से चार लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर ने उनकी हालत में सुधार होने की जानकारी दी है।

Previous post होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी हुए शामिल
Next post सड़कों के हाल देख सतपाल महाराज हुए आगबबूला, उखड़वा दी 10 मीटर सड़क