बड़ी खबर: अभी बरसात से नहीं मिलेगी निजात, अलर्ट जारी…

Spread the love

 

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है राज्य में येलो अलर्ट के साथ 9 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 5 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक राज्य अनेक जनपदों में भारी बारिश की संभावना भी बताई है मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून,बागेश्वर, चंपावत नैनीताल जनपदों में भारी बारिश की बात कही है वही नैनीताल बागेश्वर जनपद में शुक्रवार को भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त कर लोगों को सतर्क रहने की बात कही है इसके अलावा राज्य शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्ति की है।

इस बीच मौसम विभाग में सबसे अधिक uTech. Uni.-31.5, Dhanolti-31.0, Asharori-27.5, Bajpur-21.5, Laksar-20.5, Naitwar-20.0, Berinag-19.5, Gular Bhoj-19.0, Niranjanpur-17.5, Chamba-16.5, Chakrata-16.0, Koti-15.0, Roorkee_Amfu-14.0, Sahastradhara_Iti-13.0, Takula -12.5, Jan Ki Chatti-12.0, Vikas Nagar-11.5, Nainbagh-11.5, Nainital-11.5, Champawat-11.5, Haridwar-11.5, Yamkeshwar-10.5, Raiwala-10.0, Rishikesh (Neelkanth) -9.5, Jollygrant-9.0, Hatibharkala-9.0, Mohakampur-9.0, Barkot-8.5, Laldhang-7.5, Maldevta-7. मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है ।

Previous post Breaking: IAS के ताबड़तोड़ तबादले, देखें…
Next post अच्छी खबर: स्थानीय लोगों को केदारनाथ मे हेली सेवा फ्री…