मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Spread the love

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में आज (शुक्रवार को) गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

विभाग ने बताया कि इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए येलो अलर्ट है।

Previous post आप सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से हुए निलंबित
Next post ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत सभी चौकियों पर लहराएगा तिरंगा: पुलिस महानिदेशक