आरडी-एफडी खुलवाकर 25 लाख रुपये ठगी

Spread the love

हल्द्वानी। विजय सोशियल सोसायटी पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार नैनीताल के एक व्यक्ति ने खाते खुलवाकर लोगों की जमा पूंजी ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संस्थापक सहित अन्य सात लोगों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक धारी ब्लॉक के बरमधार गांव निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि वह 2016 में रोजगार की तलाश में हल्द्वानी आया था। इस बीच विजन सोशियल सोसायटी के संस्थापन अरविंद पंत ने उसे चालक की नौकरी पर रख लिया। इस दौरान आरोपी ने उसे गुमराह कर संस्था में ग्रामीणों के खाते खुलवा लिए। आरडी-एफडी सहित अन्य खातों में ग्रामीणों ने 25 लाख रुपये जमा कर दिए। समय सीमा पूरी हुई तो संस्था के अधिकारी फरार हो गए। अब ग्रामीण उनसे रुपये वापस मांग रहे हैं। इससे आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। उन पर जान-माल का खतरा बना हुआ है। कोतवाल हरेंद्र चैधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर डायरेक्टर अरविन्द पन्त, अध्यक्ष संतोष पंत, आनन्द सिंह मेहरा, मैनेजर योगेश काण्डपाल, दिनेश सिंह गौनिया, लीला पन्त, प्रीति जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Previous post जल्द होगी 1500 कांस्टेबलों की भर्तीः सीएम धामी
Next post चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नगदी उड़ाई