पुलिस ने तीन वारंटी दबोचे

Spread the love

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर वारंटीयो की धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटियों को घर से दबोचा है। पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।
सीओ सिटी अनुषा बडोला के कुशल पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी को धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने फौजदारी वाद संख्या 71ध्21वारंटी विनोद पुत्र दशरथ निवासी ग्राम कीरतपुर रुद्रपुर, फौजदारी वाद संख्या 4056ध्21 वारंटी मुकेश पुत्र राम चरण निवासी मकान नंबर 16 ऑफीसर्स कॉलोनी रूद्रपुर और फौजदारी वाद संख्या 13688ध्13 वारंटी मंगल उर्फ गुरुदेव उर्फ मंगा पुत्र रोड सिंह निवासी बिंदुखेड़ाको गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कोतवाल ने बताया कि वारंटियों की धरपकड़ को संबंधित चैकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। टीम में एसआई मुकेश मिश्रा, किशन, हेमचंद्र फुलारा आदि शामिल थे।

Previous post चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नगदी उड़ाई
Next post पुलिस नहीं बिगाड़ने देेगी क्षेत्र का माहौलः एसपी