दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला,हालत गंभीर

Spread the love

रुद्रपुर। बीती रात बाइक से जा रहे रेशमबाड़ी निवासी दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में दोनों बेहोश हो गए। हमलावर उन्हें मरा समझकर फरार हो गए। आठ लोगों को नामजद कर पुलिस ने अन्य चार पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रेशमबाड़ी वार्ड नंबर 13 निवासी शफीक पुत्र अहमद नवी ने सौंपी तहरीर में कहा है कि शनिवार रात उसका पुत्र जावेद मोहल्ले के ही नवी सेन के पुत्र आसिफ को छोड़ने पहाड़गंज बाइक से जा रहा था। पहाड़गंज चैराहे पर विकेश उर्फ बाबा, उमेंद्र यादव उर्फ बिल्ला, कपिल शर्मा, आकाश उर्फ बोडा टेस्टर, अभय यादव, विक्की, अभय सक्सेना, नरेंद्र मोमो वाला सहित तीन अन्य ने उसका रास्ता रोक लिया।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने तलवार, लोहे की राड, कापा, गुप्ती, पंच से उन पर वार किया। इससे जावेद और आसिफ घायल होकर बेहोश हो गए। उन्हें मरा समझ हमलावर फरार हो गए। इसका पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी हालत गंभीर है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ नामजद समेत तीन चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Previous post हेमकुंड साहेबः बर्फ में दबा लापता महिला श्रद्धालु का शव बरामद
Next post सड़क हादसे में घायल युवती की उपचार के दोरान मौत