बाइक पर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने कसा शिकंजा

Spread the love

श्रीनगर: बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक का विडियो व्हात्सप्प पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं| जिसके चलते पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने वाहन की आरसी जब्त करते हुए वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना आदि धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने स्टंटबाज पर नकेल कसी। शुक्रवार को बाइक पर स्टंट करते हुए युवक का व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी यातायात को उक्त वाहन चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

वायरल वीडियो के बारे में पता चला कि उक्त वीडियो श्रीनगर नैथाना पुल का है। तत्पश्चात वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन स्वामी का पता लगाकर यातायात उप. निरीक्षक नीरज शर्मा द्वारा उक्त वाहन की आरटी जब्त करते हुए वाहन स्वामी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत चालान की कार्रवाई की  गई।

Previous post ओडिशा में भीषण रेल हादसा,238 की मौत की पुष्टि,900 के घायल होने की खबर
Next post कुत्ते का पट्टा मासूम के लिए बना मौत का फंदा