बिजली गिरने से दर्जनों बकरियां मरी

Spread the love

उत्तरकाशी : आंधी तूफान के साथ बेमौसमी बारिश उत्तराखण्ड में कहर बनकर बरस नही है। बीती रात चले आंधी तूफान में प्रदेश भर में किसी न किसी रूप में अपना कहर बरपाया है। जनपद उत्तरकाशी में महेंद्र सिंह की 19 बकरियों, हुकम सिंह की दो और नारायण सिंह की पांच बकरियों की जंगल में बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि इस बारिश व औले गिरने से मौसमी फसलों के नुकसान की आशंका बनी हुई है। मौसम बार बार अपना रंग बदल रहा है पर चारधाम यात्रियों में फिर भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार व प्रशासन लगातार यात्रियों को खराब मौसम में कोई जोखिम न उठाने की सलाह लगातार दे रहा है।

Previous post चलती कार के उपर पेड़ गिरने से अधिवक्ता की मौत
Next post अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो दबोचे