देर रात रास्ता रोकने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव

Spread the love

देहरादून: देर रात को प्रदेश की राजधानी दून में रास्ता रोकने को लेकर दो समुदाय के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। देखते-देखते मामला इतना बड़ा की दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चल पड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार आलम और उसका भाई सैम दोनों निवासी पटेल नगर सत्तोवाली घाटी से पटेलनगर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में दोनों की आयुष डिमरी नामक युवक से किसी बात को लेकर झड़प हो गई । आरोप है कि आयुष ने उनका रास्ता रोका।

दोनों पक्षों के लोगों ने अपने साथियों को बुला दिया और कुछ देर खूब हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख वसंत विहार, पटेलनगर और शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में मामला शांत हो गया।

Previous post फिर एक हफ्ते तक बारिश का पूर्वानुमान
Next post भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष की घर की बालकनी से गिरकर संदिग्ध मौत