संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव

Spread the love

चंपावत: कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं परिजन द्वारा युवती की हत्या किये जाने की आशंका जताई गयी हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार  सुबह चैकी (फूंगर) क्षेत्र में मंच तामली रोड पर पैती के समीप बन रहे खेल मैदान के पास एक युवती का शव देखा गया। यूवती का शव देखे जाने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका तल्ली चैकी क्षेत्र की रहने वाली थी। बीती शाम को युवती को चैकी गांव में घूमते हुए देखा गया था। युवती का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Previous post एनआईए ने एक गांव में मारा छापा, खालिस्तानी समर्थक होने की आशंका
Next post अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी मैक्स जीप, एक मरा, आठ घायल