हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

Spread the love

नैनीताल: कर्नाटक मामले को लेकर बजरंग दल द्वारा मंगलवार को नगर के मल्लीताल स्थित मैदान में हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया।

विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री दीपक सिंह मेहता ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल को बैन करने की घोषणा के विरोध में देशभर में बजरंग कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का विरोध कर रहे हैं जिसको लेकर मंगलवार को बीएसए मैदान में बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित श्री राम सेवक दल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन किया।

उनका कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की घोषणा की है जिसका बजरंग दल पूर्ण रूप से विरोध करते हैं।कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकर प्रतिभाग करते हैं।

इस दौरान जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद दीपक सिंह मेहता,खजान भट्ट,नितिन कार्की,तारा राणा,तुसी साह,विवेक साह,आशु उपाध्याय,अरुण कुमार,भूपाल कार्की,कलावती असवाल आदि मौजूद रहे।

Previous post युवक पर फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार
Next post कहा सुनी के दौरान हुई हत्या, तीन गिरफ्तार