गोकशी करते आरोपी फरार, 350 किलो गोमांस बरामद

Spread the love

हरिद्वार: मंगलौर के कुमराड़ी गांव के जंगल में गोकशी का मामला सामने आया I लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गये I मौके से 350 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।

दरअसल, मंगलौर कोतवाली पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि क्षेत्र के कुमराड़ी गांव के जंगल में एक टीनेशेड के नीचे गोकशी की जा रही है। सूचना पर मंगलौर कोतवाली के उपनिरीक्षक अनुरोध व्यास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपितों में भगदड़ मच गई। आरोपित पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए।

पुलिस ने मौके से करीब 350 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में चांद, सोनू, दिलदार, मुराद निवासी ग्राम कुमराडी, कोतवाली मंगलौर और आसिफ निवासी सिकंदरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Previous post पहलवानों व पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी, गालियां देने व मारपीट करने का लगाया आरोप
Next post बैन वाली घोषणा पर दून में बजरंग दल का प्रदर्शन, कांग्रेस भवन घेरने की कोशिश