सीएम धामी की जनता से अपील, मौसम की जानकारी लेने के बाद ही करे यात्रा

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा इस साल अति विसंगति पूर्ण परिस्थितियों में शुरू हुई है। बर्फबारी के बीच सभी चारों धामों के कपाट खोले जाने के बाद भी मौसम के मिजाज में कोई सुधार आने की संभावनाएं अभी तक नजर नहीं आ रही हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 29 अप्रैल से लेकर 3 मई तक राज्य का मौसम बेहद खराब रहने वाला है। इस दौरान राज्य में बारिश, ओलावृष्टि व भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है I मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आए।

सीएम ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों को विशेष सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही बच्चे और वृद्धों को इस दौरान यात्रा न करने की सलाह देते हुए कहा कि वह यात्रा पर न ही आए तो अच्छा है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शासन प्रशासन द्वारा यात्रियों को जगह-जगह रोके जाने के बावजूद भी धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अगर ऐसी स्थिति में जब उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही है। उनकी आस्था और जिद उनकी जान पर भारी पड़ सकती है इसलिए यात्रियों से अपील है कि वह शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों को अनदेखा न करें।

Previous post आस्था के धाम में हुक्का पीते युवक इंटरनेट पर वायरल
Next post मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल, साथ ही 5 लाख का जुर्माना