कोर्ट परिसर में अपराधी ने महिला से की मारपीट, बाद में चलाई गोलियां, प्रशासन पर उठे सवाल

Spread the love

देहरादून: दिल्ली के साकेत कोर्ट में हुई वारदात के बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है I कोर्ट परिसर में पहले आरोपी ने महिला के साथ हाथापाई की उसके बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई I

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कामेश्वर कुमार सिंह और पीड़िता राधा दोनों परिचित हैं। डीसीपी साउथ दिल्ली, चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपित वकील और घायल महिला के बीच 25 लाख के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला साकेत कोर्ट में विचाराधीन है। आज आरोपित और महिला के बीच समझौते को लेकर बातचीत होनी थी। इसी बीच आरोपित ने महिला को गोली मार दी। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी एक वकील है जिसे गलत व्यवहार व अन्य कई कारणों से बार काउंसिल से 14 दिसंबर 2022 को निलंबित कर दिया गया था। वकील को दो साल के लिए निलंबित किया गया है। 

इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर विडियो विडियो तेजी से वायरल हो रहा है I वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपित महिला को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार रहा है I इतना ही नहीं बल्कि आरोपी और महिला के बीच इससे पहले मारपीट भी हुई I वीडियो 25 सेकंड का है इस विडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा भी ट्वीट किया गया है I

वीडियो वायरल होने के बाद से दिल्ली पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर एक अपराधी कोर्ट परिसर में हथियार लेकर कैसे प्रवेश कर सकता है ? महिला से मारपीट और फायरिंग के दौरान कोई सुरक्षा बल सामने क्यों नहीं आया ?

Previous post गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई माँ गंगा की भोगमूर्ति विग्रह डोली
Next post सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवान शहीद, आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी