पूर्व शिक्षा मंत्री का बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट

Spread the love

फर्जी अकाउंट के जरिए किये गलत पोस्ट जारी

देहरादून: पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की। इस दौरान अरविंद पांडे ने अपने नाम से ट्विटर पर बनी आईडी को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए, आईडी चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे है I इस बीच प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी ऐसे ही एक मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत की है। खास बात यह है कि इस फर्जी आईडी के जरिए सांप्रदायिक और गलत ट्वीट किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।

उधर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे से फोन पर बात करते हुए मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे नाम से एक आईडी बनाई गई है। जिसमें सांप्रदायिक और गलत बातों को लिखा जा रहा है।

भाजपा की पार्टी लाइन से हटकर भी कई बातें लिखी गई हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत की है। कहा कि इससे पहले भी उनके सोशल अकाउंट से छेड़छाड़ की जाती रही है। लेकिन उनकी तरफ से कभी इन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। लेकिन इस बार उनकी आईडी बनाकर गलत पोस्ट किए जाने के बाद उन्होंने शिकायत पुलिस से की है। अरविंद पांडे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के बाद इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई हो सकेगी।

Previous post मौसम का बदला मिजाज, ठंडी हवाओं के चलने से मिली गर्मी से राहत
Next post समलैंगिकों के विवाह पर राज्यों के विचार लेना जरूरी: केंद्र सरकार