आरएसएस कार्यकर्ता ने राहुल गाँधी के खिलाफ किया मानहानि का दावा, आज होगी सुनवाई

Spread the love

देहरादून: आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदोरिया ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का वाद दायर किया I जिसकी सुनवाई आज होनी है I

आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदोरिया ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शिव सिंह की अदालत में मानहानि का वाद दायर किया था। जिसे न्यायालय ने प्रकीर्ण वाद के रूप में स्वीकृत किया I 12 अप्रैल को मामले की सुनवाई नियत की थी लेकिन बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली तारीख 13 अप्रैल गुरुवार की निर्धारित कर दी।

परिवादी के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि बुधवार को सुनवाई न होने के कारण अब 13 अप्रैल की तिथि निर्धारित कर दी है। अधिवक्ता ने बताया कि कमल भदौरिया ने राहुल गांधी के विरुद्ध न्यायालय जेएम द्वितीय के न्यायालय में धारा 499 और 500 आईपीसी के तहत वाद दाखिल किया है।

बता दें कि, राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र अंबाला में एक बयान में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। यह भी कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। जिसपर आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया की ओर से वाद दायर किया गया है I उनका कहना है कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते वह आहत हुए हैं।

Previous post प्रदेश के तीन जंगलों में लगी आग, दो युवकों की मौत
Next post ऋषिकेश-हरिद्वार शहरों को जोड़ते हुए तैयार की जाये योजना: मुख्य सचिव