कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार,तीन की मौत,एक घायल

Spread the love

देहरादून : कालसी-चकराता मार्ग पर साहिया से पहले संभू की चैकी के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार सवार गाजियाबाद उप्र से चकराता घूमने जा रहे थे। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहंुची एसडीआरएफ की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, यूपी गाजियाबाद से चकराता घूमने जा रहे एक पर्यटकों की कार देर रात देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रात का समय होने के कारण इसकी जानकारी ग्रामीणों से सुबह लगी। जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों से प्रशासन को दी। कार में चार लोग सवार थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में एक महिला व दो पुरुष बताए जा रहे है। खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए शवों की पुलिस-प्रशासन द्वारा शिनाख्त की गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 से सीएचसी विकासनगर लाया गया। जिसका उपचार किया जा रहा है।

Previous post दोस्त के साथ गंगा में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी
Next post “हेल्थ फॉर ऑल” को करेंगे साकार: डॉ. रावत