आइटीबीपी अकादमी मसूरी से 56 अफसर हुए पास आउट

Spread the love

देहरादून: शुक्रवार को आइटीबीपी अकादमी मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पीओपी में एडीजी वेस्टर्न फ्रंटियर मनोज रावत ने परेड की सलामी ली। पीओपी में 56 अधिकारी पास आउट हुए, जिसमें से 12 महिलाएं हैं।

पास आउट अधिकारियों में राजस्थान से 16, केरल से 07, पंजाब से 05, हरियाणा एवं आन्ध्रप्रदेश से 4-4, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु एवं तेलंगाना से 3-3. कर्नाटक से 02, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उड़िसा, आसाम, त्रिपुरा, एवं मणिपुर से 1-1 प्रशिक्षणार्थी है।

विशेष तौर पर इन प्रशिक्षणार्थियों को पहली बार ‘क्रम मागा’ प्रशिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण पद्धति से इजराइल आर्मी के विशेष कमांडों को प्रशिक्षित किया जाता है।

इस दौरान मुख्य अतिथि एडीजी मनोज रावत ने पास आउट हुए अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आइटीबीपी बल की स्थापना से लेकर उपलब्धियों से अवगत कराया और उनसे अपेक्षा की कि वह अपने उत्कृष्ठ सेवाओं से बाल परंपरा कायम रखंगे।

आइटीबीपी पाइप बैंड द्वारा मधुर धुनें प्रस्तुत कीं। आइटीबीपी कराटे टीम ने मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन किया।

इस मौके पर बल के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र भंडारी, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सेनि आइजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, बीजेपी के सतीश ढौंडियाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी आदि उपस्थित रहे।

Previous post सीएम धामी ने 9 हेल्थ एटीएम व 40 ट्रू नेट मशीनों का किया लोकापर्ण
Next post सीएम धामी ने किया जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल का शुभारम्भ