एडवोकेट के घर लाखों की चाेरी में पति-पत्नी गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: एडवोकेट के घर चाेरी में शातिर पति-पत्नी को कैंट पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। करीब 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उनके कब्जे से लाखों के चोरी के गहने और नकदी बरामद हुई है। मुजफ्फरनगर में दोनों के खिलाफ चोरी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, 15 मार्च को नीरज जैन निवासी आदर्श आकाशदीप कॉलोनी ने कैंट कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि वह तीन मार्च को बेटे के घर बंगलूरू गए थे। 14 मार्च को लौटे तो घर की खिड़की खुली थी। अंदर देखा तो आलमारी और लॉकर के ताले टूटे थे।

वहां रखे सोने और हीरे के जेवरात और एक लाख की नकदी गायब थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और खुलासे के लिए टीम गठित की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर करीब 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कुछ फुटेज में टीम को घटनास्थल पर एक संदिग्ध स्कूटी दिखी। सामने का नंबर गायब था और पीछे की नंबर प्लेट मुड़ी थी। केवल 2162 नंबर दिख रहा था।

जानकारी के अनुसार फुटेज में यह स्कूटी मुजफ्फरनगर की ओर जाती दिखी। इसके बाद टीम मुजफ्फरनगर रवाना की गई। वहां जांच में पता चला कि स्कूटी प्रदीप कोहली के नाम है और वह शातिर चोर है। इसके बाद प्रदीप कोहली की तलाश शुरू की गई। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रदीप कोहली और उसकी पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। वे मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और चोरी का माल बेचने जा रहे थे। घर की तलाशी में चोरी की गई रकम में से 27 हजार रुपये भी बरामद हुए। डीआईजी ने पुलिस टीम के लिए 15 हजार के इनाम की घोषणा की।

Previous post सीएम धामी ने किया जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल का शुभारम्भ
Next post मुख्य सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक