ऑनलाइन दारोगा भर्ती प्रकरण में एक और गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: ऑनलाइन दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दारोगा भर्ती मामले में आयोग की ओर से परीक्षा करवाने के लिए ठेका दिया गया था। इसमें कुछ आरोपियों ने मिलकर हरिद्वार के स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को हायर कर दिया। पेपर के दौरान इस इंस्टीट्यूट में गड़बड़ी सामने आई थी।

इसी इंस्टिट्यूट से संबंधित चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। दरोगा भर्ती के लिए 17 सेंटर चयनित किए गए थे, अब तक एक ही सेंटर की जांच पूरी हो पाई है। जिसमें से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Previous post धार्मिक गुरु से मारपीट के आरोप में कोतवाली का किया घेराव
Next post काबीना मंत्री जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री गड़करी से की मुलाकात