राजपुर स्थित डीआइटी के निकट शव मिलने से सनसनी,हत्या की आशंका

Spread the love

देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव डीआइटी ने निकट मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अमजद अपने परिवार के साथ राजपुर डीआइटी के निकट रहता था। रविवार की सुबह उसका शव घर के पीछे से मिला। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जता रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। राजपुर थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र चैहान ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Previous post अगले 24 घटों में उत्तराखण्ड में एवलांच की चेतावनी
Next post प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकत प्रकरण में सोमवार को पीड़िता के होंगे मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज