आग लगने से किसान की झोपड़ी खाक, चपेट में आए मवेशी

Spread the love

 हल्द्वानी: इमली घाट के पास झोपड़ी में आग लगने से किसान का परिवार बेघर हो गया है। इस हादसे में किसान की दो बकरियां भी जल गई। इसके अलावा एक भैंस झुलस गई है। जबकि, अनाज, बिस्तर समेत घर का सारा राशन जलकर राख हो गया। अब पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

घटना अलसुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गरीब किसान रोशन आर्य टैक्टर चलाकर अपनी गुजर-बसर करता है। रविवार अलसुबह उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। जब तक किसान की समझ में कुछ आता तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर खाक हो गया। रोशन और उसका परिवार अपनी जान बचाकर किसी तरह से अपनी झोपड़ी से बाहर निकले। आग लगने से रोशन का परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Previous post गगोत्री की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
Next post सीएम धामी ने किया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत स्थलीय कार्यों का निरिक्षण