ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था को केंद्र में रख किया जाय मास्टर प्लान तैयार: मुख्य सचिव

Spread the love

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ऋषिकेश शहर के मास्टर प्लान से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के चलते ऋषिकेश शहर के यातायात पर चर्चा करते हुए मास्टर प्लान हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश मास्टर प्लान में 3 जनपद और लगे हुए हैं वहीं स्थानीय निकाय भी शामिल हैं। इसके लिए सभी जनपदों के साथ आपसी समन्वय से इस दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। उन्होंने ऋषिकेश शहर की यातायात व्यवस्था को केंद्र में रख कर मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश बाईपास रोड भी प्रस्तावित है, जो इस समस्या को काफी हद तक कम कर देगी। उन्होंने अधिकारियों को नेशनल हाईवे से संपर्क कर मास्टर प्लान में ऋषिकेश बाईपास रोड को भी शामिल किए जाने के निर्देश दिए। कहा मास्टर प्लान तैयार करते हुए 3 या 5 साल का रोलिंग प्लान का भी प्रावधान रखा जाए। साथ ही आमजन को भी इस मास्टर प्लान की जानकारी हो, और उनके सुझाव लिए जाएं, साथ ही, उनके द्वारा लगाई जाने वाली आपत्तियों को दूर किए जाने के प्रयास किए जाएं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आवास एस.एन. पाण्डेय, सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Previous post आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग आवश्यक: सीएम धामी
Next post विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की होगी तीन माह में समीक्षा: मुख्यमंत्री