पुस्तैनी जमीन से अवैध कब्जा हटावाने को लेकर महिला ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार

Spread the love

-केयर टेकर ही कर बैठा जमीन पर अवैध कब्जा

देहरादून: केयर टेकर द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर एक महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैI पत्र में पीड़ित महिला ने भूमि से कब्जा हटावाने की गुहार लगाई हैI महिला ने पत्र द्वारा सीएम को बताया है कि भूमि की देखभाल करने को रखे गए केयेर टेकर ने ही भू-माफियाओं के संरक्षण के चलते उस भूमी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया हैI

राजपुर रोड़ निवासी मोनिशा एडवर्ड ने सीएम धामी को लिखे पत्र में बताया है कि, राजपुर रोड़ पर उनकी पुस्तैनी जमीन है, जिसके समस्त अभिलेख उनके पास मौजूद हैं, की देखभाल करने के लिए उन्होंने रवि विल्सन नाम के व्यक्ति को केयर टेकर के रूप में रखा थाI उन्होंने रवि को उसके परिवार समेत एक कोने में झोपड़ी बनाकर सिर्फ केयर टेकर के रूप में रहने कि अनुमति दी थीI परन्तु उसने भू- माफियों की सह पर उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया हैI

मोनिशा का आरोप है कि रवि विल्सन जमीन को खाली करने के ऐवज में उनसे भारी भरकम रकम की मांग भी करता रहता हैI उनके बार बार कहने के बाद भी वह खाली नहीं कर रहा हैI यही नहीं अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां भी देता रहता हैI उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रवि विल्सन भू-माफियों के कहने पर ये सब कर रहा हैI इसके अलावा मोनिशा ने कहा कि प्रदेश के एक बड़े नेता का संरक्षण भी रवि को प्राप्त हैI जिस कारण वह बेखौफ अवैध कब्जा जमाये बैठा हैI

मोनिशा ने बताया कि उनके साथ उनका 13 साल का बेटा और 90 साल की माँ भी रहते हैंI जिनकी वह अकेले ही देखभाल करती हैं, उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बेटा अभी छोटा है और माँ बहुत ही बुजुर्ग हो गई हैI मुझे अकेले ही सबकुछ करना पड़ता हैI मेरे पास किसी और का सहारा भी नहीं हैI एसे में रवि के द्वारा भू-माफियाओं के साथ मिलकर इस तरह व्यवहार करने के कारण वह तनाव में रहती हैंI इसके अलावा अपने बेटे को लेकर भी वह खतरा महसूस करती हैंI

Previous post रुद्रप्रयाग जनपद में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज
Next post विधानसभा अध्यक्ष पहुंची ग्रीष्मकालीन राजधानी