कनिष्ठ सहायक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love

टिहरी: लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी बारह परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

जनपद में परीक्षा के लिए बारह परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल दो हजार एक सौ उन्नीस अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि पांच सौ उन्सठ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु एक नोडल अधिकारी, एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा बारह सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए थे।

सभी परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा में तैनात सभी अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोक सेवा आयोग हरिद्वार को भेजे जाने के लिए जमा किया जा चुका है।

Previous post अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी, वॉलीबॉल टेबल टेनिस आदी खेलों का आगाज़
Next post आम जनता व विशेषज्ञों के सुझाव बनेंगे राज्य के विकास के आधार: मुख्यमंत्री