मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर किया वार

Spread the love

देहरादून: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया हैं। शराब घोटाले के सिलसिले में करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी। 

Previous post सीएम धामी ने ओबीसी मोर्चे के प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया सम्बोधित
Next post जिलाधिकारी ने की पर्यटक स्थलों को विकसित बनाने की पहल, अधिकारियों को दिए कई निर्देश