85 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

पौड़ी: पुलिस ने 85 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार में कीमत 13 लाख बताई जा रही है। पुंलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सिमडी पुलिस चैक पोस्ट धुमाकोट के पास गश्त कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 85 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कार चालक रणधीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पूछताछ करने पर आरोपी रणधीर सिंह ने बताया कि वह सनोज नेगी नाम के लड़के से वह 85 किलो अवैध गांजा उसके घर गाँव भंगलवाड़ी, बजवाड़ा सराइखेत जनपद अल्मोड़ा से खरीद कर लाया था। उसने बताया कि वह अवैध गांजा मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है और मुनाफा कमाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Previous post जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अनूठी पहल, परीक्षाओं के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं का किया जाय मार्गदर्शन
Next post जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर अधिकारी करें ग्राम चौपाल: मुख्यमंत्री