नीतीश ने साधा कांग्रेस पर निशाना, स्टैंड क्लियर रखने की दी नसीहत

Spread the love

देहरादून: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयोजित महागठबंधन की रैली के दौरान अपने संबोधन में महागठबंधन में सहयोगी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा हैI नीतीश ने दो टूक शब्दों में महागठबंधन के धर्म को याद दिलाते हुए कांग्रेस को अपना स्टैंड क्लियर रखने को कहा| वहीं उन्होंने केंद्र में काबिज भाजपा सरकार पर बिहार की अनदेखी करने का अरूप लगायाI

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन में सहयोगी कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि, कांग्रेस सभी सहयोगियों के सम्मुख अपना स्टेंड साफ़ करेI हम लोग एक साथ रहेंगे तो भाजपा को 2024 के चुनाव में 100 सीट भी नहीं मिल पाएगी। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि बिहार के विकास के लिए केंद्र ने कोई काम नहीं किया। भाजपा की तरफ से कोई काम देशहित में नहीं हो रहा है। बिहार को जितना मदद का भरोसा दिया गया, वह आज तक नहीं मिला। आठ साल में केंद्र की ओर से मात्र 59 लाख करोड़ की राशि मिली है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट सबसे पहले बनना था, लेकिन नहीं बना। एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन मांगी गई, हमने दिया। अमित शाह ने पूर्णिया में आकर कह दिया एयरपोर्ट चालू हो गया, लेकिन आज तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो पाया। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू यादव ने संप्रदायिक तत्वों के सामने कभी घुटने नहीं टेके। जब लालू यादव ने घुटने नहीं टेके, तो मैं भी उनका बेटा हूं। भाजपा में कोई लीडर नहीं रह गया है, सब डीलर बन गये है। भाजपा नफरत की राजनीति करना चाहती है। आज भाजपा के खिलाफ जो बोलता है, उसके यहां छापा पड़ता है। भाजपा के साथ जो रहता है, वह हरिश्चंद्र हो जाता है

Previous post मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी को दी पांच अरब 33 करोड़ की सौगात
Next post लोहाघाट की वादियों में होगी पैराग्लाइडिंग