पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हुक्काबार पर की छापे-मारी

Spread the love

देहरादून: पुलिस ने देर रात एक हुक्काबार में छापे-मारी की| इस दौरान पुलिस ने चार हुक्के सहित अन्य सामान बरामद किए। कार्यवाही के बाद हुक्काबार को बंद कर दिया गया है।

पटेलनगर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। जिससे कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आईटीआई के समीप एक स्थान पर अवैध रूप से हुक्काबार संचालित हो रहा है। सूचना मिलने के बाद देर रात को आईएसबीटी चौकी के इंचार्ज संजीत कुमार ने मौके पर छापे-मारी की। जिससे वहां पूरी तरह से हड़कंप मच गया।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ सामग्री के साथ कई हुक्के बरामद किए। जिसके बाद हुक्का बार को बंद कर दिया गया। पुलिस मामले में पूरी तरह से पड़ताल कर रही है।

Previous post आपदा प्रभावितों के बंद घरों में चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
Next post स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान: मुख्य सचिव