सुप्रीम कोर्ट करेगी अनुच्छेद-370 रद्द करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर विचार

Spread the love

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करने का फैसला किया हैं| वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रन ने इसकी मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर फैसला लेने की बात कही।

चीफ जस्टिस के फैसला लेने की बात पर अधिवक्ता राजू रामचंद्रन ने कहा कि इस मामले में दिसंबर 2022 में भी मांग की गई थी। इसपर फिर से चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम विचार करेंगे और एक तारीख देंगे।’ मामले की सुनवाई करने वाली पीठ में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस जेबी पारदीवाला भी शामिल रहे। 

Previous post मैजिक चालक से हुआ प्यार, प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
Next post पौड़ी के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री धामी संकल्पबद्ध, लोगों से किया वादा करेंगे पूरा