एक दिन के अंदर बम धमाके की दो धमकियां, जॉइंट कमिश्नर को आया कॉल

Spread the love

देहरादून: महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर ही फोन पर बम विस्फोट की दो धमकियां मिली हैं। पहली धमकी गूगल दफ्तर को उड़ाने और दूसरी धमकी बम धमाके की है I इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है I

गूगल दफ्तर को उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार को एक और फोन कॉल में एक कॉलर ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर को मीरा भयंडर इलाके में संभावित बम धमाके को लेकर सूचना दी।

बताया गया है कि यह फोन रविवार देर रात दो बजे आया, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। फोन करने वाले ने अपना नाम यशवंत माने बताया था। मामले में जांच जारी है।

Previous post बौखलाया पति ने की पत्नी और साले की जमकर धुलाई, हत्या की दी धमकी
Next post आज तक किस मुख्यमंत्री ने नकल माफिया को जेल में डाला: सीएम धामी