पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा दोबारा हुई संपन्न, उम्मीदवारों की घटी संख्या

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या घट गई है। आठ जनवरी को हुई परीक्षा के मुकाबले 6.5 प्रतिशत कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, आयोग का कहना है कि जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी।

बीती आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में 1,58,210 में से 1,14,139 (72.1 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि रविवार को दोबारा हुई परीक्षा में 1,03,730 (6.5 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए।

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रविवार को दोबारा परीक्षा संपन्न हुई। राज्य लोक सेवा आयोग और सरकार ने परीक्षा के बाद चैन की सांस ली I दोनों का ही दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

Previous post आज तक किस मुख्यमंत्री ने नकल माफिया को जेल में डाला: सीएम धामी
Next post पीएम मोदी ने किया भारतीय पवेलियन का उद्घाटन