मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

Spread the love

देहरादून: मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश होने की संभावना जताई है| जिसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं| इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है। 

Previous post एयर एशिया पर डीजीसीए ने लगाया 20 लाख का जुर्माना
Next post सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्याएं