जिलाधिकारी रीना जोशी ने रोड़ कटिंग कार्य को लापरवाही से किये जाने पर जताई नाराजगी

Spread the love

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी ने रसैपाटा-बुंगाछीना मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रसैपाटा- बुगाछीना रोड़ कटिंग कार्य को लापरवाही से किये जाने व रोड़ का मलबा डम्पिंम जोन में न डाले जाने पर नाराजगी जताई| उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ग्रामीणों के जो खेत मलबे में दबकर बर्बाद हो गये हैं उनका मुआवजा ग्रामीणों को दिए जाने के निर्देश दिए|

जिलाधिकारी ने इसके अलावा क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, टैंकों एवं स्रोतों को तत्काल दुरुस्त करवाये जाने की भी बात कही|उन्होंने रोड कटिंग के दौरान निकल रहे मलबे को डंपिंग जोन में ही डंप किए जाने को कहा| साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी डंपिंग जोन के लिए भूमि देने की बात कही|

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोड कटिंग के मलबे से ग्राम मुसगल के 8 से 10 परिवारों के खेत मलबे में दबकर बर्बाद हो गए हैं| जबकि पेयजल स्रोतों के मलबे में दबने से ग्राम मोडी, गुबरोली, रिगाड़ा, साराढंगा एवं खोली के ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है|

Previous post पीसीएस परीक्षा शुल्क जमा नही करने पर 603 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त
Next post 12 फरवरी को होगी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा, आयोग ने दिए सख्त निर्देश