जिलाधिकारी ने थल में किया स्थलीय निरीक्षण, सफाई व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश

Spread the love

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी ने थल में रामगंगा नदी पर घाट क्षेत्र, बाजार क्षेत्र आदि का स्थलीय निरीक्षण कर स्वच्छता कार्यों का जायजा लिया I उन्होंने साथ ही जिला पंचायत के अधिकारियों को थल में स्थित घाट क्षेत्र व बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए I

इस दौरान जिलाधिकारी ने रामलीला मैदान और मंडी समिति क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया I क्षेत्र के लोगों ने रामलीला मैदान में स्टेडियम के निर्माण एवं मंडी समिति क्षेत्र में बड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की I जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि संबंधित निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगाI

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला भी उपस्थित रहे।

Previous post आपदा प्रबंधन विभाग ने की किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें ना फैलाने की अपील
Next post हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने हिलाई गौतम अदाणी की नीव, दुनिया के 20 अमीरों की लिस्ट से हुए बाहर