‘मॉडर्न दून लाइब्रेरी’ बना ‘लोक पुस्तकालय’, मुख्यमंत्री ने किया नामकरण

Spread the love

देहरादून: पिछले दिनों महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों की टीम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की थी। उसी दिन महानगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था I जिसमे उन्होंने मॉडर्न दून लाइब्रेरी का नाम बदलने का अनुरोध किया था I

उस ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि उत्तराखंड के आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए  मॉडर्न दून लाइब्रेरी नाम परिवर्तन करके किसी महापुरुष अथवा लोक भावनाओं से जुड़े किसी विशेष नाम पर रखा जाए। जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए मॉडर्न दून लाइब्रेरी का नाम बदलकर लोक पुस्तकालय रखने का निर्णय लिया।

Previous post विजिलेंस टीम ने निर्माणाधीन भवन में छापा मार पकड़ी बिजली चोरी
Next post अभी तक नहीं खुला जहरीली गैस फैलाने वाले सिलिंडर का राज, फिर से होगी बारीकी से जाँच