चारधाम यात्रा में सभी धामों के कपाट खुलने की तिथी तय

Spread the love

देहरादून : उत्तराखंड में इस साल 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है । जानकारी के मुताबिक बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षया तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को खोले जाएंगे।  

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल व पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि यमुना जयंती चैत्र शुक्ल की षष्ठी तिथि के दिन कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय किया जाएगा|

वहीँ केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। जबकि गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित की जा चुकी है। इस वर्ष बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।

Previous post सीएम धामी ने 320 हीरो मोटर साइकिल को दिखाई हरी झंडी
Next post जोशीमठ भू-धंसाव: प्रभावित भूस्वामियों को मिली 3 करोड़ रूपये की धनराशि