मुख्यमंत्री ने किया 15 दिवसीय आयुष शिविर का शुभारंभ

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय आयुष शिविर का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आयुष का केंद्र रहा है। आयुष, योग एवं आयुर्वेद का संदेश देश व दुनिया को उत्तराखण्ड से गया है। उन्होंने कहा कि आयुष योग एवं आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति रही है। आयुष शिविर के माध्यम से कर्मिकों को उपचार करने की सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने कार्मिकों की स्वस्थता के लिये ऐसे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विजय जोगदण्डे आदि उपस्थित रहे।

Previous post सीएम धामी ने भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश
Next post जोशीमठ भूधंसाव: मैडम रजनी रावत ने सहायता के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा 11 लाख का चेक