राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय कानून मंत्री के विवादित बयान पर कसा तंज

Spread the love

देहरादून: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू के विवादित बयान पर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “रिजिजू का एक और नायाब बयान- मोदी सरकार ने न्यायपालिका की ताकत को कम करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया है…..क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए थे। आपको ऐसा लग सकता है लेकिन हम वकीलों को नहीं लगता।”

बता दें, किरन रिजिजू ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा था कि सरकार ने न्यायपालिका की ताकत को कम करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया है। सरकार और न्यायपालिका के विचारों में अंतर हो सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं या फिर हमारे बीच महाभारत चल रही है। 

Previous post अंकिता हत्याकांड: आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, सेशन कोर्ट करेगी मामले की सुनवाई
Next post मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला में किया प्रतिभाग