मुख्यमंत्री को सौंपा पांच लाख रुपये का चैक

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भेंट की। उन्होंने जोशीमठ में भूधंसाव क्षेत्र में प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। यह धनराशि श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष किशोर पंवार के एक माह के वेतन समेत अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से दी गई।

इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

Previous post रेसलर प्रोटेस्ट: पहलवानों के समर्थन में आयी गीता फोगाट और बबीता फोगाट
Next post सतत विकास लक्ष्य पाने के लिए की जाए साप्ताहिक मॉनिटरिंग: मुख्य सचिव