ड्रग्स के विरद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,डेढ़ किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

-बरामद चरस की कीमत लगभग साढे सात लाख

-व्हाटसप काल कर करते थे चरस की सप्लाई

देहरादून: ड्रग्स के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत राजधानी देहरादून के रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है| पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है तस्करों से बरामद चरस कि कीमत लगभग साढ़े सात लाख बताई जा रही है| गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने संबधित धारावों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|

उत्तराखंड पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी की रोकथाम को लेकर राजधानी देहरादून में लगातार अभियान चलाया जा रहा है अभियान को लेकर सूबे के उपमहानिरिक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में सभी थाना प्रभारीयों को उनके क्षेत्र में नशा करने वालों व नशा बेचने वालों का डाटा तैयार करने के साथ नशा करने वालों की सप्ताह में दो बार कांउसलिंग करने के निर्देश दिए थे| वंहीं नशे की तस्करी करने वालो पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ।

अभियान के तहत एसपी क्राइम व एसपी सिटी की अगुवाही में सीओ नेहरु कॉलोनी एसएचओ रायपुर ने सयुंक्त रूप से रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत नशा तस्करों को चिह्नित कर एक डाटा तैयार किया| इस दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ बड़े तस्कर उत्तरकाशी बड़कोट से देहरादून में चरस की सप्लाई कर रहे है| तस्कर नशा बेचने वालों से व्हाटसप कॉल से सम्पर्क करते है जिससे उनकी कॉल ट्रेस न हो सके| इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रायपुर ने सूचना तन्त्र के आधार पर नशा बेचने वालो की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की| टीम ने सतर्कता के साथ तस्करों की जानकारी एकत्रित कर उनके ठिकानो का पता लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की|

जिसके परिणाम में गठित पुलिस टीम ने तस्करों के ठिकानो पर छापेमारी के दौरान डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर, सुरेश पंवार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पिडंकी पो0 हनुमान चटटी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 26 व विपिन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम निशनी पो0 हनुमानचटटी थाना वडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष को शान्ति बिहार तिराह से गिरफ्तार कर लिया है|

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वो लोग अपने क्षेत्र में भांग की खेती करते है, जिससे वह चरस स्वंय तैयार कर उसे देहरादून में कई स्थानों पर सप्लाई करते है। पुलिस से बचने के लिये वह लोग व्हाटसप कॉल का प्रयोग करते है साथ ही खरीदने वाले व्यक्ति को अपनी जानकारी नहीं देते है। तस्करों ने बताया कि ग्राहक उनसे स्वय सम्पर्क भी करते है वही वह लोग ग्राहकों को अपने आने रूकने के स्थान अपना मूल मोबाईल नम्बर की जानकारी नहीं देते है । तस्करों ने कहा देहरादून में चरस की बहुत अच्छी मांग है जिसके एवज में उन्हे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है और वे बस्तियों में मजदूरो एवं नशा करने वालों को बेचते है।

गिरफ्तार तस्करों ने अन्य ड्रग बेचने वालों के सम्बन्ध में भी पुलिस को जानकारी दी जिसको लेकर पुलिस कार्यवाही कर रही है साथ ही उनकी धरपकड़ के लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर रही है|

पुलिस अधिकारियों में सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध, सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर है वहीँ गठित पुलिस टीम में अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी, कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर, व0उ0नि0 आशीष सिंह रावत,एस आई राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी मालदेवता, कांस्टेबल दीप प्रकाश,कानि0 संतोष कुमार,कानि0 किशनपाल,कानि0 अरविन्द, कानि0 किरन कुमार एसओजी शामिल थे|

Previous post गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023: नाटू नाटू ने जीता बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड
Next post सचिव मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपदा राहत कार्यों की जानकारी दी