मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा तो भतीजे ने की चाचा की हत्या

Spread the love

देहरादून: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने अपने चाचा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी है,क्योंकि मोबाइल फोन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था| चाचा ने भतीजे पर चोरी का आरोप लगा दिया था जिसके बाद भतीजे ने पत्थर से कुचलकर चाचा को मौत के घाट उतार दियाI पुलिस ने विवादित मोबाइल को भी बरामद कर लिया हैI

घटना के मुताबिक बीते 25 दिसंबर को बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोहर गांव में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि पोहर गांव के रहने वाले रविन्द्र उर्फ दादा कारे की लाश खेत में पड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी , शुरुआती जांच के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली की मृतक रविन्द्र का मोबाइल चोरी हो गया था और उसे अपने ही भतीजे मे नितेश उर्फ छोटू कारे पर संदेह थाI हत्या के तीन चार दिन पहले मृतक का अपने भतीजे नितेश से मोबाइल को लेकर झगड़ा भी हुआ थाI

इसी आधार पर नितेश उर्फ छोटू कारे की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसे भैसदेही थाने में लेजाकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर नीतेश टूट गया और उसने चाचा की हत्या का जुर्म स्वीकार भी कर लिया

Previous post रात 10 बजे बंद होगा डीजे, 12 बजे तक खुलेंगे बार, डीजीपी ने दिए आदेश
Next post गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी मानसखण्ड की झांकी