केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों का लिया जायजा, मॉक ड्रिल शुरू

Spread the love

देहरादून: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 3,421 हो गए हैं। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और देखा कि जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था और भी बाकी के अस्पतालों की है या नहीं। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।

Previous post मुख्यमंत्री धामी ने किया मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 का शुभारंभ
Next post होटल बिग डैडी में हुई फायरिंग मामले में जदयू विधायक का बेटा गिरफ्तार